लालकुआँ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हल्दूचौड़ के ग्राम हरिपुर बच्ची में जन-जागरूकता अभियान आयोजित
आज लालकुआँ विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट जी के नेतृत्व में हल्दूचौड़ क्षेत्र के ग्राम हरिपुर बच्ची में एक जन-जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य अग्नि सुरक्षा एवं मानव–वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करना था।
इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को मानव–वन्यजीव संघर्ष से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं तथा इसके स्थायी समाधान पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष श्री विजय रोहित दुमका जी द्वारा की गई।
बैठक में प्रमुख रूप से हाथी खाई क्षेत्र, सोलर फेंसिंग की व्यवस्था, हाथी सुरक्षा हेतु चार व्यक्तियों की तैनाती, वन्य जीवों से फसलों को होने वाले नुकसान पर त्वरित मुआवजा, तथा सोलर लाइटों की व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर आवश्यक समाधान सुनिश्चित किए गए।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री दिनेश खुल्बे जी, मंडल महामंत्री श्री अशोक पढ़ालनी, राजकुमार फुलारा, हयात जी, सरिता जी, विनोद भट्ट जी, राहुल जोशी जी, कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख कमल भंडारी जी, ग्राम प्रधान श्रीमती जीवंटी देवी, केशव पंत, दिनेश आर्य, रमेश जोशी, ललित नेगी, ललित सनवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य कमला दुर्गपाल, देवेंद्र तिवारी, चंपा पांडे सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
साथ ही वन विभाग की ओर से डीएफओ श्री उमेश तिवारी जी, रेंजर श्री ललित जोशी जी एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सभी ने एकजुट होकर मानव-वन्यजीव संघर्ष के स्थायी समाधान हेतु सहयोग करने का संकल्प लिया।