जल संस्थान के अधिशासी अभियंता ने किया क्षेत्र का औचक निरीक्षण।
हल्द्वूचोड़ क्षेत्र के ग्राम सभा के जग्गीबंगर में अधिशासी अभियंता अजय कुमार ने प्रधान प्रतिनिधि भुवन पवार के साथ किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत बिछ रही पेयजल लाइनों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान जग्गीबंगर द्वारा उन्हें सूचित किया गया कि दुमका बंगर में कई जगह पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है जिस मार्फत संबंधित कांट्रेक्टर के प्रतिनिधि को तलब किया गया और अतिशीघ्र कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि लगभग दो दिनों के भीतर जग्गीबंगर ग्राम सभा के सभी क्षेत्रों में जलापूर्ति सुचारू रूप से चालू हो जाएगी। इस दौरान अधिशासी अभियंता अजय कुमार प्रधान प्रतिनिधि भुवन पवार,कपिल राणा योगेश दुमका एवं जल संस्थान के सहायक अभियंता ललित सिंह ऐठानी, जल जीवन मिशन के कनिष्क अभियंता नरेंद्र सिंह धामी मौजूद रहे